आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते मामलों के बीच आज कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोगों से इसे मिलकर परास्त करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तरीके भी बताएं हैं।
शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए एक वीडियो संदेश ट्विट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि, आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें।
वीडियो में बोलीं प्रियंका
साथियों नमस्कार, मैं कोरोना वायरस के बारे में आप सब से कुछ बात करना चाहती हूं। आप को मालूम होगा कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पेनडेमिक या माहामारी घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि हम सब को बहुत सावधान और सतर्क रहना पड़ेगा। कुछ छोटी-छोटी चीजे हैं, जिन्हे करने से आप इस बीमारी से बच सकते हैं। अपने हाथ बार-बार धोए, हर बार साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक धोएं।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते अब 29 मार्च से शुरू नहीं हो सकेगा IPL 2020
इसके अलावा अगर आप को इस बीमारी के लक्षण महसूस हो। सिरदर्द हो, बुखार हो, खासी-जुकाम हो तो जरूर किसी डाक्टर से मिलिए या किसी चिकित्सालय से संपर्क करिये। ऐसे लक्षण महसूस होने पर ज्यादा लोगों से न मिलें। अगर आप यात्राओं पर जाने की योजना बना रहे हैं तो कुछ दिनों के लिए यात्राओं पर न जाएं। यह छोटी-छोटी चीजे हैं, इनके करने से आप इस बीमारी बच सकते हैं और हम अपने देश में इस बीमारी को फैलने से रोक सकते है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: UP में भी कोरोना वायरस महामारी घोषित, इन स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद
आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है।
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें।#COVIDー19 #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/Umn3luNsjg
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 13, 2020