ग्रुप सेंटर में CRPF के जवान ने खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप

सीआरपीएफ सुसाइड
मनजिंदर सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में आज सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को जवान के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला था मनजिंदर सिंह (33) यहां बतौर सिपाही (वॉशरमैन) के रूप में रह रहा था। आज उसने ग्रुप सेंटर में ही लाइसेंसी पिस्‍टल से खुद को सिर में गोली मार ली।

यह भी पढ़ें- अब सरकारी आवास में पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत, सुसाइड का अंदेशा, सवाल भी उठें

गोली चलने की आवाज सुनकर परिसर में खलबली मच गई। भागते हुए मौके पर पहुंचे उसके साथियों ने उसे उठाकर आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने घटना में इस्‍तेमाल की गयी पिस्‍टल को कब्‍जे में लेने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दूसरी ओर सीआरपीएफ के अधिकारियों ने ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

यह भी पढ़ें- रेलकर्मी ने लाइसेंसी रिवॉल्‍वर से खुद को उड़ाया, पांच लाइन के सुसाइड नोट में लिखा…

एएसपी ईस्‍ट सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक की जांच में मामला सुसाइड का पाया गया है। पुलिस शव का पोस्‍टमॉर्टम कराने के साथ ही जवान के सुसाइड करने की वजह का पता लगा रही है। इसके अलावा अगर मृतक के परिजन कोई शिकायत करते है तो उसके आधार पर भी कार्रवाई होगी।