आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एग्जाम के बाद से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2025 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र http://cuet.nta.nic.in पर क्लिक कर यहां से सीधे अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
यह भी पढ़ें- JEE एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, फाइनल अंसर कुंजी भी जारी, यहां देखें
ये एग्जाम 13 मई से चार जून के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सफल अभ्यर्थी अब देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा केवल सीबीटी मोड में हुई। 17 जून को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 20 जून रखी गई थी। छात्रों से प्राप्त सुझावों के आधार पर एनटीए ने एक जुलाई को फाइनल आंसर-की जारी की, जिसमें से कुल 27 प्रश्नों को हटा दिया गया।
ऐसे करें स्कोरकार्ड डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइट http://cuet.nta.nic.in पर जाएं
सीयूईटी यूजी 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरें
स्क्रीन पर स्कोरकार्ड प्रदर्शित हो जाएगा
स्कोरकार्ड को डाउनलोड और सेव करें।
बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 के लिए इस बार 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। यह आंकड़ा पिछले वर्ष (2024) की तुलना में थोड़ा अधिक है, जब 13,47,618 छात्र पंजीकृत हुए थे। इस वर्ष परीक्षा में करीब 7.17 लाख पुरुष, 6.30 लाख महिला और सात ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने भाग लिया।