कस्टोडियल डेथ पर बोले अखिलेश, अत्याचार गृह बने थाने

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। थाने में युवक की मौत के इस मामले के बाद यूपी पुलिस भी सवालों के घेरे में है। इसी बीच कस्टोडियल डेथ को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये मानना चाहिए कि थाने अत्याचार गृह बन गए हैं। थानों में जहां जनता अपनी शिकायत और परेशानी लेकर आती है, पुलिस जनता की सुन नहीं रही है।

अपने बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे ऊपर जा रहा है। सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है। पहले अमन गौतम और आज (रविवार) एक और मौत। अगर राजधानी में इस तरह से जान जा रही है तो पूरे यूपी में ऐसी तमाम घटनाएं मिल जाएंगी। पुलिस से सरकार चलाना चाहती है ये सरकार।परिवार को न्याय मिले, परिवार की मांगों को मानना चाहिए और आर्थिक मदद करनी चाहिए।

सपा मुखिया ने आगे कहा कि थानों में हर तरीके का अत्याचार हो रहा है। पैसों का अत्याचार, भाषा से अपमानित करने का अत्याचार. बहुत से ऐसे लोग जब मामलों में नहीं थे, उन्हें भी जेल भेजा गया है। कम से कम सरकार को कस्टोडियल डेथ में सेंसिटिव होना चाहिए। आज से कुछ वर्ष पहले लखनऊ में ही विवेक तिवारी हत्याकांड हुआ था।

गौरतलब है कि लखनऊ के चिनहट थाने में एक युवक की कस्टोडियल डेथ का मामला सामने आया है। युवक की पहचान मोहित पांडे के तौर पर हुई है। पुलिस हिरासत में युवक की मौत से परिजनों में आक्रोश है। शुक्रवार को बच्चों के झगड़े में विवाद के बाद पुलिस ने मोहित पांडे और उनके भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था। शनिवार को कोर्ट ले जाने के दौरान मोहित की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

वहीं परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने थाने में मोहित के साथ मारपीट की, जिससे उसकी लॉकअप में ही मौत हो गई। इसके बाद जब परिजन शनिवार को थाने पहुंचे तो उन्हें मोहित से मिलने नहीं दिया गया। बाद में परिवार को सूचना दी गई कि मोहित को लोहिया अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद मृतक की मां तपेश्वरी देवी की शिकायत पर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, उनके साथियों और आदेश के चाचा (जो एक नेता हैं) के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- आगरा पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले सफाईकर्मी के परिजनों से मिलने से रोकने पर नाराज हुईं प्रियंका, पूछा योगी सरकार को किस बात का डर

इस मामले में चिनहट कोतवाली में इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार चतुर्वेदी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक मोहित पांडे की मां तपेश्वरी देवी ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके बेटे को थाने में बुरी तरह से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की मां तपेश्वरी ने तहरीर में आरोप लगाया कि उनके बेटे को बिना किसी वजह के थाने में पीटा गया और जब परिवार को इस घटना की जानकारी मिली, तब तक देर हो चुकी थी। परिवार ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम युवक की पिटाई पर सुप्रीम कोर्ट की पुलिस को फटकार, किसने दिया खंभे से बांधकर पीटने का अधिकार