आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा पुलिस की हिरासत में जान गंवाने वाले सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की मौत पर अफसोस जताते हुए गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मृतक के परिजनों से मुलाकात के लिए बसपा का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करने के लिए भेजने की बात कही है।
मायावती ने आज इस बार में ट्विट कर कहा है कि आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की हुई मौत की अति दुखद घटना के संबंध में गयाचरण दिनकर के नेतृत्व में बीएसपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज आगरा जाकर घटना के दोषियों को सजा व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित परिवार व प्रशासन से मिलेगा।
वहीं अपने दूसरे ट्विट में बसपा सुप्रीमो ने यह भी कह है कि गोरखपुर में पुलिस द्वारा होटल में एक व्यापारी की हुई दुखद हत्या के बाद अब आगरा में पुलिस कस्टडी में एक दलित सफाईकर्मी की हुई मौत से वर्तमान भाजपा सरकार पुनः कठघरे में खड़ी है। अतः सरकार अपनी पुलिस व्यवस्था में जरूरी सुधार लाए। ट्विट के अंत में मायावती ने इस बसपा की मांग बताया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर कोर्ट में दिनदहाड़े हुई वकील की हत्या खोल रही सरकारी दावों की पोल: मायावती
बताते चलें की दलित सफाईकर्मी की मौत के बाद विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहा है। कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जाने से रोके जाने के बाद कांग्रेस व सरकार के बीच सुबह से रात तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। हालांकि रात में प्रशासन द्वारा मिली इजाजत के बाद प्रियंका ने सफाई कर्मी के परिजनों से मुलाकात करते हुए संवदेना जताई। साथ ही आगरा पुलिस व योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।