पुलिस स्‍मृति दिवस पर CM योगी का ऐलान, पुलिसकर्मियों का आहार भत्ता बढ़ेगा 25 फीसदी, दिया जाएगा मोबाइल खर्च

पुलिस स्‍मृति दिवस
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित किया। साथ ही सीएम योगी ने नौ शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारीजन को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार को 50 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये दिए गए। वहीं सीएम ने पुलिसकर्मियों का आहार भत्ता 25 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है। साथ ही घोषणा की कि अब सिपाहियों को हर महीने मोबाइल खर्च के लिए दो हजार रुपये दिया जाएगा।

योगी ने कहा कि अपराधियों में कानून का भय पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है। आज इस अवसर पर मैं सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें लगातार कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा। मैं प्रदेश के सभी शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रदेश सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कोरोना की जंग में पुलिस की भूमिका की सराहना की। साथ ही कहा कि लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में महिला पुलिस के 3786 पदों का अलग से सृजन किया गया है। इस मौके पर 122 शहीदों के परिवारीजन को 26 करोड़ रुपये वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 मार्च 2017 से अब तक यानी पांच अक्टूबर 2020 तक पुलिस मुठभेड़ में 125 कुख्यात अपराधी मारे गए और 2607 अपराधी घायल  हुए हैं। दुर्दांत अपराधी मारे गए या फिर जेल भेजे गए। प्रदेश में आपसी सौहार्द व्याप्त है। राज्य में हुई विभिन्न पुलिस के 13 जवान शहीद हुए  और 988 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। इस अवधि में 9578 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया।

यह भी पढ़ें- नवमी पर CM योगी ने कहा, नारी सशक्तिकरण की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है कन्‍या पूजन

महिला सुरक्षा पर बात करते हुए योगी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए नवरात्र के पहले दिन से सड़कों पर महिला पुलिस भी सक्रिय है। एंटी रोमियो स्कॉड शोहदों को सबक सिखा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी जगह विशेष अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 21 थाने और नौ नई पुलिस चौकियों का निर्माण किया है।

यह भी पढ़ें- रियलिटी चेक के बाद CM योगी का डीएम-कप्‍तान को सख्‍त निर्देश, किसी भी दशा में दस से 12 तक कार्यालय में रहकर करें शिकायतों का समाधान