आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। बसपा सुप्रीमो ने चिंता भी जाहिर की हैं। साथ ही ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की हैं।
मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि यूपी के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय। सरकार दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम भी उठाए।
बसपा मुखिया ने कहा कि ऐसे समय में जब देश की सीमाओं पर व आतंकी घटनाओं आदि को लेकर आन्तरिक सुरक्षा को भारी चुनौतियों का सामना है, राज्य सरकार को असमाजिक एवं आपराधिक तत्वों को समाज में जातिवादी व साम्प्रदायिक द्वेष, उत्तेजना, तनाव व हिंसा फैलाने की प्रवृति/घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बसपा नेताओं के साथ बैठक कर मायावती ने दी योगी सरकारों को नसीहत, कर्म को धर्म मानकर करें काम
गौरतलब है कि हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से दलित समुदाय के लोगों पर हमले, उनके धार्मिक प्रतीकों और मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। कहीं दलित दूल्हों की बारातों को रोका गया, तो कहीं बाबा साहब अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ा गया। इन घटनाओं को लेकर बहुजन समाज में गुस्सा है और राजनीतिक दल लगातार सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।