मायावती ने पूछा, आसमान छूती मंहगाई से जनता त्रस्‍त फिर भी इसके प्रति गंभीर क्‍यों नहीं सरकारें

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मंहगाई के मुद्दे को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकारों पर आज निशाना साधा है। यूपी की पूर्व सीएम ने रविवार को सवाल उठाते हुए पूछा है कि महंगाई आसमान छू रही है इसके बावजूद इसके प्रति गंभीर व चिंतित क्‍यों नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज इस संबंध में दो ट्विट करते हुए बिना किसी नेता, पार्टी व सरकार का नाम लिए इशारों में ही केंद्र की मोदी व राज्‍यों की अन्‍य सरकारों पर निशाना साधा है।

मायावती ने अपने पहले ट्विट में कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें जिस प्रकार से लगातार बढ़ रही हैं उससे महंगाई आसमान छूकर यहां के लोगों का जीवन दुखी व त्रस्त कर रही है, फिर भी सरकारें इसके प्रति गंभीर व चिंतित नहीं हैं, क्यों? यह अति-दुखद।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, डीजीपी को निष्‍पक्षता से काम करने दे भाजपा, कांग्रेस व सपा पर भी बोला हमला

वहीं बसपा सुप्रीमो ने एक अन्‍य ट्विट में सरकारों से इस ओर कदम उठाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि देश में हर तरफ छाई गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की समस्या से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को भी अपनी पूरी शक्ति व संसाधन इसके निदान में लगा देना जरूरी, ताकि देश को निराशा के माहौल से निकाल कर ’विकास’ को सही पटरी पर लाया जा सके।

यह भी पढ़ें- गरीब कोरोना पीड़ितों का खर्च केंद्र से उठाने की सभी पार्टियां करें मांग: मायावती