आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मैनपुरी। यूपी में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। मैनपुरी जिले के जीटी रोड हाईवे पर एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक दीपक चौहान अपने परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आगरा से छिबरामऊ की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार बेवर से आगे बढ़ी, अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य के दौरान एक मासूम बच्ची को कार से बाहर निकाला गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार रोडवेस बस ने मारी पिकअप को टक्कर, महिला व मासूमों समेत 15 यात्रियों की मौत, 19 घायल
हादसे में मृतक परिवार किशनी थाना क्षेत्र के हीरापुर रोड स्थित कैथौली गांव का निवासी है। मृतकों की पहचान दीपक चौहान (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशि (नौ) और आर्या (चार), तथा बहन सुजाता (50) के रूप में हुई है। हादसे के चलते कानपुर-आगरा हाईवे पर लगभग एक घंटे तक लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। हादसे के बाद ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।




















