जौनपुर: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार अर्टिगा एक ही परिवार के सात सदस्‍यों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

ट्रक में घुसी कार
ट्रक में घुसी कार।

आरयू ब्यूरो, वाराणसी/जौनपुर। जौनपुर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। हाईवे पर अर्टिगा कार के ट्रक में घुसने के चलते एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक अर्टिगा सवार परिवार बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। सभी कार से प्रयागराज बेटे के लिए लड़की देखने जा रहे थे। देर रात ढाई बजे के करीब कार गौरा बादशाहपुर के प्रसाद कॉलेज के पास पहुंची। तभी  प्रसाद तिराहे के पास तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। एक्सीडेंट होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान छह लोगों की मौत हो गई, जबकि हालत गंभीर होने के चलते तीन लोगों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। जहां बाद में एक बच्चे की भी मौत हो, जिससे मृतकों की संख्या सात हो गई, जबकि सभी शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें- स्कूल वैन की कैंटर व रोडवेज बस से भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत तीन की मौत, छह मासूम घायल

पुलिस के मुताबिक, कार में नौ लोग सवार थे, सभी एक ही परिवार के थे। पुलिस ने बताया, मृतकों में अनिल शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम, गौतम, युग शर्मा और रिंकी शामिल हैं, जबकि, घायलों में मीना शर्मा और एक अन्‍य पुरुष शामिल है। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से ट्रक और कार को पुलिस ने कब्‍जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज में तेज रफ्तार ट्रकों में भीषण भिड़त, वाहनों को काटकर निकाले गए दोनों ड्राइवर, एक की मौत