स्वामी प्रसाद मौर्या से कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने की मुलाकात, लगने लगीं अटकलें

स्वामी प्रसाद मौर्या
स्वामी प्रसाद मौर्या से मिलने पहुंचे कांग्रेस यूपी प्रभारी अविनाश पांडे।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक पोस्ट कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। दरअसल कांग्रेस के महामंत्री और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उनसे मुलाकात की है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे मेंरे निज आवास लखनऊ आकर औपचारिक भेंटवार्ता में इंडिया गठबंधन के विस्तार पर सकारात्मक चर्चा हुई।”

यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान, नाम व झंडा आया सामने

इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी का गठबंधन हो सकता है। कांग्रेस यूपी में सपा के गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन के तहत कांग्रेस यूपी की 17 लोकसभा सीटें मिली हैं, बाकी सीटों पर कांग्रेस सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। सपा ने अभी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, हालांकि कांग्रेस ने यूपी में अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें- सपा की सदस्यता व विधान परिषद से इस्तीफा दे बोलें स्वामी प्रसाद मौर्य, समाजवादी विचारधारा के विपरीत जा रहे अखिलेश यादव