आरयू वेब टीम। दिल्ली में शुक्रवार तड़के से तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला, जबकि बारिश के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। जिससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। हादसे में एक लोग की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं। घायलों को रेस्कयू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानलेवा हादसे के बाद एयरपोर्ट की देख-रेख करने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मॉनसून की पहली ही बारिश में इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (आइजीआइ) के टर्मिनल-1 का पार्किंग शेड तेज आवाज के साथ गिर गया। लोहे का भारी ढांचा चंद ही सेकेंड्स में धराशायी हो गया। इस दर्दनाक हादसे में उसके नीचे खड़ीं गाड़ियां और कई कैब दब गईं। इसमें एक कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एयरपोर्ट पर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में अधिकारी ने कहा कि भोर में करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।दमकल विभाग के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि छत गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें- बिहार में पांच दिन में भरभराकर गिरा दूसरा पुल
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि आज भोर में करीब पांच बजे आईजीआईए (घरेलू हवाई अड्डे) के टर्मिनल 1 के बाहर प्रस्थान गेट नंबर 1 से गेट नंबर दो तक फैला हुआ शेड ढह गया। जिसमें लगभग चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लगभग आठ लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। सभी घायलों की हालत स्थिर है। दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सेवा, सीआइएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद रही।
वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट पर हादसे वाली जगह का निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि हादसे में जान गवाने वाले के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को तीन लाख रुपये सरकार मदद के तौर पर देगी।