दिल्ली ब्लास्ट पर बोले रक्षा मंत्री, ‘दोषियों को नहीं जाएगा बख्शा

राजनाथ सिंह
कार्यक्रम में बोलते राजनाथ सिंह।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को आइडीएसए के कार्यक्रम में गहरी संवेदना जताई। साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुई इस दुखद दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई, उनके लिए मैं दिल से संवेदना प्रकट करता हूं। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना दें।

राजनाथ ने कहा कि ये घटना न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि इस घटना की जांच तेजी और पूरी गहराई से की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और जांच एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं।

साथ ही कहा कि मैं इस मंच से देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही हैं। इसकी रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल

बता दें कि बीती रात दिल्ली के लाल किले के पास एक सफेद I-20 कार में धमाका हुआ था। ये धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास खड़ी दो अन्य कारें भी इसकी चपेट में आ गईं। अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि धमाका संदिग्ध विस्फोटक सामग्री से हुआ था। पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) इस बात की जांच कर रही है कि यह हमला आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी अन्य वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें- लाल किले के पास कार में बड़ा ब्‍लास्‍ट, दस लोगों की मौत, 24 से अधिक घायल, लाशों के उड़े चिथड़े