अब राजधानी के बड़े अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

बम से उड़ाने की धमकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में स्कूल के बाद अब अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी को लेकर एक ईमेल के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। मौके पर बम निरोधक टीमों के साथ अधिकारी पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया गया, हालांकि अब तक किसी तरह के विस्फोटक की बरामदगी नहीं हुई है।

पुलिस के मुताबिक रविवार को बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। बयान में कहा गया कि मौके पर स्थानीय पुलिस, बम निरोधक टीमें (बीडीटी) अस्पताल में हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

पुलिस ने बताया कि यह उसी तरह साजिश वाली ईमेल लग रही है, जैसा कि हाल ही में दिल्ली के स्कूलों को ईमेल आई थी। बुराड़ी अस्पताल से दोपहर के करीब 3:17 मिनट पर पहला फोन आया था, जिसमें बम से उड़ाने वाले ईमेल जानकारी दी गई। वहीं, दिल्ली पुलिस को दूसरा कॉल चार बजकर 26 मिनट पर आया था, इसमें संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को बम से उड़ाने वाले धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के बाद अब लखनऊ में स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

वहीं दिल्ली फायर सर्विस ने एक बयान में कहा कि बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला, तलाशी अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप