दिल्‍ली सरकार मजदूरों को देगी 18 से 21 हजार तक वेतन, CM आतिशी ने किया ऐलान

आतिशी

आरयू वेब टीम। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मजदूरों की न्यूतम मजदूरी बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ने अनट्रेंड मजदूरों को 18 हजार, सेमी ट्रेंड मजदूरों को 19 हजार और ट्रेंड मजदूरों को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की है। श्रम मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि न्यूमतम मजदूरी हमने सबसे ज्यादा की है।

सीएम आतिशी ने कहा, “कल हमारे श्रम मंत्री मुकेश अहलावत ने निर्णय लिया है कि अप्रशिक्षित श्रमिकों को 18 हजार 66,  सेमी प्रशिक्षित मजदूरों के लिए 19 हजार 29 रुपये और प्रशिक्षित श्रमिकों के लिए 21 हजार 17 रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली सरकार में मिनिमम वेजेज सबसे ज्यादा है। केजरीवाल सरकार लोगों को सम्मानित जीवन देती आई है। आने वाले चार महीने में आपको सम्मान भरा जीवन मिले इसी का प्रयास किया जाएगा।”

भाजपा गरीब-मजदूर विरोधी

मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा, “भाजपा गरीब विरोधी है, मजदूर विरोधी है, किसान विरोधी है। ये वही भाजपा है जिसने दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर पर पाकिस्तान बॉर्डर से भी ज्यादा फोर्स लगाई। वो पाकिस्तान से घुसपैठियों को रोकने के लिए इतनी शिद्दत से काम नहीं करते हैं।” साथ ही कहा, “जितना किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए करते हैं।

यह भी पढ़ें- आतिशी बनीं दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री, पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी ली शपथ

साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि ये वही बीजेपी है जिसने तीन काले कानून पास किए और जब किसान सिंधु बॉर्डर पर बैठे तो उनको राष्ट्र विरोधी कहा, खालिस्तानी कहा। 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई, लेकिन बीजेपी या पीएम मोदी के कान पर जूं भी नहीं रेंगी।

यह भी पढ़ें- यमुना का जलस्‍तर बढ़ता है तो सरकार निपटने को तैयार: आतिशी