आरयू वेब टीम। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने रविवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आप नेता कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि आठ मार्च को 2500 रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। उन्होंने महिलाओं को पैसे नहीं दिए, बल्कि योजना के पैरामीटर भी जारी नहीं किए। साथ ही आरोप लगाया कि मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया है।
पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का वादा झूठा निकला है। ये पूरी तरह से साफ है कि मोदी जी ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया है। इसके बाद दिल्ली ही नहीं पूरे देश भर में लोग मोदी की गारंटी पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। एक सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा कि मोदी जी दस साल से ज्यादा से देश के प्रधानमंत्री हैं, क्या उन्हें ये एक बात नहीं पता थी कि सरकारी काम में समय लगता है। इससे तो यही लगता है कि क्या उन्होंने जानबूझकर दिल्ली की महिलाओं और यहां की जनता को धोखा दिया है। क्या जानते हुए कि वो एक महीने में इस गारंटी को पूरा नहीं कर पाएंगे, उन्होंने झूठा वादा किया। दिल्ली की महिलाएं सवाल पूछ रही हैं कि मोदी सरकार ने कैबिनेट में कुछ तो किया है, लेकिन हमारे अकाउंट में पैसे कब तक आएंगे?
यह भी पढ़ें- आतिशी ने CM रेखा को फिर लिखा लेटर, PM मोदी के वादे का जिक्रकर पूछा, याद है न आठ मार्च
इतना ही नहीं आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को आश्वासन दिया था कि अपने फोन नंबर को अकाउंट से जोड़ लीजिए, ताकि जब 2500 आप सभी के अकाउंट में भेजे जाएं तो उसका मैसेज भी आप तक तुरंत पहुंच जाए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यहां तक उन्होंने यह भी नहीं बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैसे और कब होगी? उन्होंने कल चार सदस्यीय समिति बनाई और सभी जानते हैं कि जब किसी चीज को दरकिनार करने की जरूरत होती है, तो उस पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई जाती है। पीएम मोदी की गारंटी एक ‘जुमला’ निकली।
यह भी पढ़ें- विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चुनी जानें पर बोलीं आतिशी, महिलाओं को दिलवाकर रहेंगे ढ़ाई हजार