नहीं सुधर रही राजधानी की हवा, चौथे दिन भी बेहद खराब रहा AQI

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। सुबह और शाम के समय तापमान में और कमी के संकेत हैं। गुलाबी ठंड का भी दिखने लगा है, फिलहाल रात में मौसम बहुत हद तक बदल चुका है। दिन के समय धूप होने से अभी थोड़ी बहुत गर्मी पड़ रही है। दिल्ली में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। वहीं दिल्ली प्रदूषण विभाग के मुताबिक वायु प्रदूषण कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ने के संकेत हैं।

गुरुवार सुबह छह बजे एक्यूआई (एक्यूआइ) दिल्ली के इहबास इलाके में 365, मदर डेयरी प्लांट इलाके में 346 और अलीपुर में 276 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी ‘खराब’ श्रेणी में रही। मौसम मौसम के कुछ निगरानी केंद्रों ने इसका स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया। दरअसल, दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार परिवहन से होने वाले उत्सर्जन का दिल्ली के वायु प्रदूषण में लगभग 19.2 प्रतिशत योगदान है।

यह भी पढ़ें- वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, पराली जलाने वालों पर मुकदमा से क्यों रही कतरा

वहीं हवा की गुणवत्ता खराब होने का एक और बड़ा कारण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना है। उपग्रह से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक बुधवार को पराली जलाने के पंजाब में 99, हरियाणा में 14, उत्तर प्रदेश में 59 और दिल्ली में एक मामले सामने आए। इसके अलावा तड़के चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 दर्ज किया गया। आइटीओ, चांदनी चौक और लोधी रोड स्थित मौसम निगरानी केंद्र पर वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। आनंद विहार में एक्यूआई 430 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया, जबकि मुंडका स्टेशन ने 327 के ‘बहुत खराब’ स्तर की सूचना दी।

यह भी पढ़ें- राजधानी को प्रदूषण से बचाने के लिए 99 टीम प्राइवेट व सरकारी निर्माण स्थलों का करेंगी निरीक्षण