आरयू वेब टीम। दिल्ली एनसीआर और आस-पास के इलाकों में एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) में बदलाव करके पूरे नेशनल कैपिटल रीजन में प्रदूषण कंट्रोल के उपायों को और सख्त कर दिया है। ये फैसला तब आया है जब दिल्ली की एयर क्वालिटी अभी भी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी हुई है। जीआरएपी पूरे एनसीआर के लिए एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम है, जो दिल्ली के लिए एवरेज डेली एक्यूआइ लेवल और मौसम के अनुमानों पर आधारित है।
ये खराब एयर-क्वालिटी स्थितियों के दौरान कार्रवाई को कोऑर्डिनेट करने के लिए कई स्टेकहोल्डर्स, लागू करने वाली एजेंसियों और अथॉरिटीज को एक साथ लाता है। जिसे देखते हुए जीआरएपी को डिटेल्ड साइंटिफिक असेसमेंट, स्टेक होल्डर्स से सलाह, एक्सपर्ट की सलाह और सालों की फील्ड लर्निंग के बाद बनाया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने सभी एनसीआर राज्यों को प्रदूषण कम करने और बाहरी इवेंट को टालने के लिए तुरंत उपाय लागू करने का आदेश दिया है।
वहीं हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए, दिल्ली हाई कोर्ट ने स्कूली बच्चों की एक अर्जी पर सभी आउटडोर स्पोर्ट्स इवेंट कैंसिल करने का आदेश दिया, जिसमें गंभीर सेहत के खतरों का हवाला दिया गया था। जस्टिस सचिन दत्ता ने जोर देकर कहा कि अधिकारियों को बच्चों की सेहत का ध्यान रखना चाहिए और सालाना स्पोर्ट्स कैलेंडर को उसी हिसाब से बदलना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ग्रैप-3 पाबंदियों से प्रभावित कंस्ट्रक्शन मजदूरों को गुजारा भत्ता दिया जाना चाहिए। ग्रैप-3 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान स्टेज 3) 11 नवंबर से लागू है, जो प्रदूषण को रोकने के लिए कंस्ट्रक्शन, इंडस्ट्रियल एक्टिविटी और गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में अब भी चिंताजनक बना AQI, ग्रैप-3 लागू
दरअसल आइटीओ इलाके में एक्यूआइ 370 रिकॉर्ड किया गया, जबकि नोएडा के सेक्टर 125 में 434 का बहुत ज्यादा एक्यूआइ दिखा। ग्रेटर नोएडा की हालत थोड़ी बेहतर रही, नॉलेज पार्क 3 में 294 एक्यूआइ रिकॉर्ड किया गया जो ‘खराब’ कैटेगरी में है। दूसरे हॉटस्पॉट में आनंद विहार (422), अशोक विहार (403), बवाना (419), जहांगीरपुरी (417), रोहिणी (414), विवेक विहार (423), और नेहरू नगर (402) शामिल थे, ये सभी ‘बहुत ज्यादा ’ रेंज में थे।




















