आरयू वेब टीम। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) की ओर से बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद लोगों में ये कंफ्यूजन पैदा हो गया था कि किसका बिल बढ़ेगा, किसका नहीं। इसको लेकर केजरीवाल सरकार ने लोगों से कहा कि ‘आप चिंता मत कीजिए’। वहीं उपभोक्ताओं की कंफ्यूजन दूर करते हुए पावर मिनिस्टर आतिशी ने बयान जारी कर कहा कि जिनका बिल जीरो आ रहा था, उनका बिल जीरो ही आएगा, लेकिन जिनका बिल 200 यूनिट से ऊपर है या बड़े उपभोक्ता है। उनको आठ फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज देना होगा। इसके साथ ही बिजली के बढ़ते टैरिफ को लेकर आतिशी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
आप नेता आतिशी ने जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं दिल्ली के उपभोक्ताओं को बताना चाहूंगी कि बिजली का बिल जीरो आता रहेगा चाहे सरचार्ज क्यों न बढ़े?’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से दिल्ली में टैरिफ बढ़ा है। देश में कोयले का दाम बढ़ गया है, क्योंकि कोयले की शॉर्टज है। कोयले खरीदने वाले को दस प्रतिशत महंगा इम्पोर्टेड कोयला ही खरीदना पड़ता है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि बिजली के दाम केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- AAP यूपी में चलाएगी “बिजली खोजो अभियान”, संजय सिंह ने मोबाइल नंबर जारी कर जनता से की कटौती के Video भेजने की अपील
इसके अलावा दिल्ली कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में चंबल जैसी डकैती हो रही है। एलजी संवैधानिक व्यवस्था को इग्नोर कर रहे हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। इससे पहले दिल्ली सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा था कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।
पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली की कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं। ठंड में बिजली सस्ती हो जाती है, जबकि गर्मियों में कीमत थोड़ी बढ़ जाती है। हर तिमाही समीक्षा में पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत कीमतों में मामूली बढ़ोतरी या घटोत्तरी होती है।