आरयू वेब टीम। भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की धरती कांप उठी। भूकंप की तीव्रता 4.0 थी, लेकिन झटका तेज था। इसका सेंटर दिल्ली था और इसकी गहराई महज पांच किमी थी। भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान सामने आया है। पीएम मोदी ने जनता से संभावित झटकों के प्रति सतर्क, शांत और सुरक्षित रहने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने, संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। साथ कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। गनीमत ये रही कि इस भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
दिल्ली एनसीआर में आए भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स पर हेल्प लाइन नंबर साझा किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि अगर किसी को कई परेशानी या दिक्कत हो तो इमरजेंसी हेल्प लाइन नंबर से संपर्क कर सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का झटका भोर में पांच बजकर 36 मिनट पर लगा। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों के बेड, खिड़कियां हिलने लगीं। लोगों में खौफ का माहौल हो गया। ऊंची-ऊंची इमारतों में रह रहे लोग तुरंत ही घरों से नीचे उतर आए। भूकंप की संभावना को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर को जोन-चार में रखा गया है जो दूसरा सबसे संवेदनशील इलाका है।
यहां भी डोली धरती
इसके अलावा गुरुग्राम-फरीदाबाद, सिक्किम, यूपी और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे भूकंप का सेंटर था। चार से 5.9 रिक्टर स्केल पर आया भूकंप नुकसान कर सकता है, यदि उसकी गहराई कम है। इतनी तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के बाद बिहार में आया भूकंप, लोगों में दहशत