आरयू वेब टीम। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। रविवार होने की वजह अधिकांश लोग घर पर ही थे। भूकंप के तेज झटकों की वजह से गुरुग्राम के साथ ही फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी काफी देर तक धरती हिलती रही।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद लगभग 4:08 बजे भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था जो दिल्ली की सीमा से सटा हुआ है। भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण कई इलाकों में लोग सड़कों पर आ गए, लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ-NCR समेत इन शहरों में भी भूकंप से डोली धरती
बता दें कि पिछले दो हफ्तों में दिल्ली एनसीआर की धरती दो बार हिल चुकी है। पिछले हफ्ते में दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे और काफी देर तक लोगों के घरों और दफ्तरों का सामान हिलता रहा था।