दिल्ली के नए पुलिस कमिश्‍नर बनें एसएन श्रीवास्तव, शनिवार से संभालेंगे राजधानी

एसएन श्रीवास्तव
आइपीएस एसएन श्रीवास्तव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के अगले पुलिस आयुक्त होंगे। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। एसएन श्रीवास्तव शनिवार से दिल्ली पुलिस की कमान संभालेंगे। इसके लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आदेश जारी कर दिए हैं। एसएन श्रीवास्तव अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे।

मौजूदा पुलिस कमिश्‍नर अमूल्य पटनायक कल रिटायर हो रहे हैं। 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव अभी तक सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू कश्मीर में तैनात थे। दिल्ली में काम करने का उन्हें लंबा अनुभव है। इससे पहले वह दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में रह चुके हैं। इसी दौरान उन्होंने आइपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट की पुलिस को फटकार, भड़काऊ बयान देने वाले BJP नेताओं के खिलाफ FIR का दिया आदेश

एसएन श्रीवास्तव की गिनती दिल्ली के तेज-तर्रार अफसरों में होती है। ईमानदार छवि के भी हैं। वह कश्मीर में एडीजी के रूप में भी गृह युद्ध जैसी स्थितियों से निपटने में कामयाब रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का बेहद पसंदीदा अधिकारी बताया जाता है। दिल्ली में हिंसा भड़कने के बाद उन्हें जम्मू से बुलाकर यहां की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर के तौर पर दिल्ली लाया गया था।

बताते चलें कि दो साल पहले तक जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी रहे एसएन श्रीवास्तव को ऑपरेशन ऑल आउट के लिए भी जाना जाता है। एसएन श्रीवास्तव को कश्मीर में आतंक के खात्मे का काम सौंपा गया था। 2017 में उन्होंने तमाम एंटी टेरर ऑपरेशंस को चलाए थे। इनमें ऑपरेशन ऑल आउट भी था, जिनमें हिज्बुल के कई टॉप कमांडर्स को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लागू हुआ NSA, पुलिस को मिला शक के आधार पर किसी को भी हिरासत में रखने का अधिकार