दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने 26 जनवरी हिंसा के आरोपित दीप सिद्धू को किया गिरफ्तार

दीप सिद्धू गिरफ्तार

आरयू वेब टीम। किसान ट्रैक्‍टर रैली के दौरान 26 जनवरी को लाल किले पर हुई के हिंसा मामले में मुख्‍य आरोपित दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सिद्धू की गिरफ्तारी चंडीगढ़ और अंबाला के बीच जीरकपुर इलाके से हुई है। इस संबंध में स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम रेंज की टीम ने 26 जनवरी के बाद से फरार सिद्धू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि दीप सिद्धू कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला मित्र और अभिनेता के संपर्क में थे। वह वीडियो बनाता था और उसे भेजता था, और वह उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड करती थी। इससे पहले पुलिस ने अभिनेता दीप सिद्धू तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी में मददगार हो सकने वाली जानकारी देने पर एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस हिंसा के मुख्य आरोपित दीप सिद्धू समेत चार पर एक-एक लाख का इनाम घोषित

मालूम हो कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के समर्थन में 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़पें हुई थीं। इस दौरान बहुत से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे। कुछ लोग किले के सामने एक खंभे पर चढ़ गए और धार्मिक सिख झंडा फहरा दिया था।

यह भी पढ़ें- किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार