दिल्ली से इलाज करा लाैटे आजम खान की फिर बिगड़ी तबीयत

आजम खान
आजम खान। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की शुक्रवार को तबीयत फिर बिगड़ गई। जिसके बाद परिवारवालों ने आनन-फानन में डाॅक्टरों को बुलाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका घर पर ही प्राथमिक उपचार किया। दरअसल सीतापुर जेल से रिहाई के बाद उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात रामपुर लौटने के बाद से आजम खान थकान और कमजोरी महसूस कर रहे थे। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने डॉक्टरों से संपर्क किया। डॉक्टरों ने आराम करने और दोबारा जांच कराने की सलाह दी है। बेटे अब्दुल्ला आजम ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। साथ ही कहा कि पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की मुलाकात पर स्‍वामी प्रसाद मौर्या का दावा, आजम खान के बचाव में नहीं किया कुछ, अब बहा रहें घड़ियाली आंसू

गौरतलब है कि रिहाई के बाद से ही आजम ने अपनी सेहत पर ध्यान केंद्रित किया है। वह बीते कुछ महीनों में कई बार दिल्ली के अस्पताल जा चुके हैं। दरअसल सपा नेता आजम खान के खिलाफ दर्ज यतीमखाना बस्ती को कब्जाने के मामले में कोर्ट में दो गवाहों के पेश न हो पाने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इस मामले में दोनों गवाहों को वारंट जारी कर दिए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।

यह भी पढ़ें- आजम खान ने ठुकराई Y श्रेणी सुरक्षा, कहा लिखित आदेश मिलने तक नहीं करूंगा स्वीकार