पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के घर ED का छापा, गिरफ्तार कर ले जाए गए मुंबई

ईडी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ स्थित घर पर पर छापेमारी हुई है। ये छापेमारी ईडी की टीम ने की। इस छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने बुधवार को सचिन सावंत को गिरफ्तार मुंबई ले गई है। जहां उन्हें मुंबई हाई कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। सचिन को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में नामित किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी में शामिल थे। कहा जा रहा है कि जब सावंत मुंबई में ईडी में थे तब डायमंड कंपनी की करोड़ों रुपये की हेराफेरी में उनका भी हाथ रहा है। अब इस मामले में ही उनके लखनऊ और मुंबई स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें- उद्योगपति सुजीत पाटकर के खिलाफ धनशोधन मामले में ED ने की छापेमारी

इस छापेमारी में ईडी की टीम को अपार्टमेंट से बैंक खातों से जुड़े कई दस्तावेज और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं। सभी को फ्लाइट से मुंबई ले जाया गया है। वर्तमान में वो एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। अब देखना होगा कब ईडी की तरफ से इसे लेकर कोई बात सामने आएगी।

यह भी पढ़ें- फिल्म प्रोडक्शन कंपनी LYCA के ठिकानों पर ED की रेड