आरयू वेब टीम। चुनाव आयोग और विपक्षी दलों के बीच बिहार में मतदाता सूची के एसआइआर को लेकर लगातार खींचतान हो रही है। इस बीच मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआइ) ने विशेष गहन पुनरीक्षण और वोटर लिस्ट अपडेटशन को लेकर देशवासियों से पांच सवाल पूछे हैं। साथ ही अपील की गई है कि अगर पांचों सवालों के जवाब में उत्तर हां होगा तो चुनाव आयोग को मतदाता सूची को शुद्ध करने के कठिन कार्य को सफल बनाने में देशवासी अपना योगदान दें।
यह भी पढ़ें- वोटर अधिकार यात्रा शुरूकर बोले राहुल गांधी, बिहार में वोट लूटने की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब
चुनाव आयोग ने देश के हर नागरिक से इन सवालों का जवाब देने को कहा है-
1- मतदाता सूची की गहन जांच होनी चहिए या नहीं?
2- मरे हुए लोगों के नाम लिस्ट से हटाने चाहिए या नहीं?
3- जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में दो या अधिक जगह पर हैं, उनके नाम एक ही जगह पर होने चाहिए या नहीं?
4- जो लोग दूसरी जगहों पर जा बसे हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने चाहिए या नहीं?
5- विदेशियों के नाम मतदाना सूची से हटाने चाहिए या नहीं?
बिहार में चल रहा एसआइआर पर विवाद
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) कर रहा है। 24 जून 2025 को बिहार में एसआइआर शुरू किया गया था, जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग एक अगस्त 2025 को बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट भी जारी कर चुका है, जिसमें से 65 लाख वोटरों के नाम हटाए गए हैं, लेकिन आरजेडी, कांग्रेस और इंडियि ब्लॉक ने एसआइआर के साथ ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए हैं। बिहार से दिल्ली तक विवाद गहराया हुआ है।