आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बेरोजगारी व महंगाई जैसे मुद्दे को लेकर प्रदर्शन के पहले ही दिन कई सपा विधायक नेता से पुलिस से भिड़त हो गयी। विधानसभा परिसर में धरना-प्रदर्शन करने जा रहे सपा विधायक व नेताओं को पुलिस रास्ते व उनके घर पर ही रोक लिया। इस बीच सपा के कई विधायक व नेताओं को जबरन वाहनों में भरकर पुलिस ईको गार्डेन ले गयी। पुलिस की इस कार्रवाई से सपाईयों में रोष है।
बताते चलें कि सपा ने मंगलवार को विधानभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष 14 से 18 सितंबर तक धरना देने का एलान किया था। जिसके लिए आज सपा विधायक नेता कार्यालय से विधानभवन की तरफ जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन पर कार्रवाई की।
सरकार दमनकारी रवैया अपना रही, जो कि ठीक नहीं
वहीं इससे पहले सपा विधायकों के आवास व सपा कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आज सुबह ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी थी। सुबह सपा विधायक जाहिद बेग और चौधरी समरपाल सिंह किसी तरह विधानभवन तक पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उनका कहना था कि सरकार दमनकारी रवैया अपना रही है जो कि ठीक नहीं है। विधायक मनोज पांडेय विधानभवन जाने के लिए सपा कार्यालय से निकले ही थे कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विधायकों को पुलिस का पहरा लगा घरों में बंद करना बेहद निंदनीय
इससे पहले पुलिस की कार्रवाई पर सपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आज योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया। सपा की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई फोटो व वीडियो शेयर करते हुए कहा गया कि लोकतंत्र की हत्यारी योगी सरकार आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक शांतिपूर्ण ढंग से जनहित के मुद्दों के पक्ष में प्रदर्शन करने जा रहे हैं। तानाशाह सरकार द्वारा सपा विधायकों को पुलिस का पहरा लगाकर घरों में बंद करना बेहद निंदनीय व शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, डिवाइड एंड रूल‘ की रणनीति पर काम कर रही BJP, जनता के साथ विपक्षी दलों को भी आपस में है लड़ाती
साथ ही यह भी कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून-व्यवस्था, भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार, गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर, किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक, लेकिन पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही। यह घोर निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या करना बंद करे सरकार।
वहीं रविदास मेहरोत्रा के घर के बाहर लगी पुलिस फोर्स के वीडियो पर सपा ने कहा कि आज विधानसभा में जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए धरना देने जा रहे सपा विधायकों को पुलिस ने पहले घरों से नहीं निकलने दिया। अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ‘मीडिया’ के बंधुओं को सपा विधायकों से बात भी नहीं करने दे रही पुलिस।
सत्ता के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे
वहीं अपने कार्यालय के बाहर पुलिस देख सपाईयों ने कहा कि भाजपा सरकार को क्या लगता है कि सपा कार्यालय पर फ़ोर्स तैनात कर समाजवादियों को डरा लेगी? समाजवादी पार्टी का एक-एक नेता व कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आमजन के साथ खड़ा है, हम सत्ता के दबाव के आगे झुकेंगे नहीं।