गुरूनानक गर्ल्‍स कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया हिन्‍दी दिवस

गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज
हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

आरयू संवाददाता।

लखनऊ। ‘प्‍यारी सिया जी सियाजी हमार गौरी पूजन की जाए’ लोक गीत ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौका था हिन्‍दी दिवस का। स्‍टूडेंटस को उसके महत्‍व को समझाने के लिए चारबाग स्थित श्री गुरूनानक गर्ल्‍स डिग्री कॉलेज में रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्‍कृतिक लोकगीत, नृत्‍य समेत रंगोली प्रतियोगिता में बड़ी संख्‍या में छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक रविंद्र कौर एंव प्रचार्या डॉ कमल बिस्‍ट ने सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एंव दीप प्रज्‍जवलित कर किया। प्रवक्‍ता राधा यादव ने सरस्‍वती वंदना प्रस्‍तुत किया, जबकि प्रवक्‍ता डॉ कुमुद पांडेय ने हिन्‍दी के महत्‍व एंव उसके विकास पर प्रकाश डाला।

गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज

काजल, दिक्षा, शलिनी किरन ने कार्यक्रम की शुरूआत स्‍वागत गीत गाकर किया, जिसके बाद प्राकृति गीत के माध्‍यम से प्रियंका चौधरी, नीकिता ने प्राकृति की सुंदरता का वर्णन किया। इसके साथ ही शालिनी, सरिता वर्मा, जुबैदा, नेहा, रंजना लोधी, पारुल, मौसम, रजनी ने लोकगीत की छटा बिखेर लोगों की तालियां बटोरी। नीतू मिश्रा ने हिन्‍दी भाषा के महत्‍व एवं उन्‍नति पर विचार रखे।

इसके अलावा विभिन्‍न विधाओं के सम्‍मेलन व लघु नाटिका एवं हास्‍य नाटिका ने भी लोगों का खुब मनोरंजन किया। शिवानी पाल, निहारिका, शीतल पाण्‍डेय ने रोमियो और जूलियट की पेश किया। वहीं नेहा यादव, नीकिता कुमारी, कीर्ति, स्‍वर्णिनिका, प्रियंका अवस्‍थी, प्रियंका चौधरी आदि छात्राओं ने भी विभिन्‍न कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए।

इस अवसर पर कॉलेज के नवागंतुक छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं का उत्‍साह देखने लायक था। रंगोली प्रतियोगिता में तीन-तीन छात्राओं के 15 ग्रुप ने भाग लिया।

गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज

गजाला सिद्दीकी ने बेहतरीन गजल प्रस्‍तुत किया। वहीं हिन्‍दी भाषा और साहित्‍य की काव्‍य सरिता प्रावहित करते हुए नीतू मिश्रा, शशि कुमारी, सरित वर्मा व अनुराधा ने कवि सम्‍मेलन संचालित किया।

लोक नृत्‍य सासू पनिया कईसूं भरू ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रचार्या ने धन्‍वाद ज्ञापन किया।