आरयू रिपोर्टर
लखनऊ। दीवाली पर आपने घर को फूलों की खुशबू वाले कैंडल से तो जरुर महकाया होगा लेकिन इस बार कुछ अलग करने का मन हो तो मार्केट में आ रही फलों की महक वाली कैंडल की ओर रूख कर सकते हैं। रोशनी के त्यौहार आने के काफी पहले ही बाजारों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। सबसे पहले लोग रोशनी के लिए मिटटी के दीये का प्रयोग करते थे, लेकिन बदलते माहोल के साथ-साथ इसमें भी बदलाव आता गया। रंग बिरंगी एलईडी लाइट्स के अलावा लोगों को खुशबूदार कैंडल्स भा रही है। दीवाली के पहले ही बाजारों में ऐसी अनेक प्रकार की रोशनीदार चीजें लोगों को लुभाने के लिए सजा दी जाती है।
दीवाली पर मिलेगी नई सौगात
इस दीवाली अपने घर को रोशन करने के लिए बाजारों में आपको कई नए विकल्प मिलेंगे। झालर दीये, अट्रैक्टिव कैंडल्स के साथ वैक्स कैंडल्स व इलेक्ट्रॉनिक और जेल कैंडल्स की मांग अभी से बढ़ गई है। यह कैंडल्स अलग-अलग डिजाइनों व दामों में उपलब्ध हैं। वहीं इस कैंडल्स की खास बात इनमें कई फूलों के महक के अलग-अलग फलेवर है। जो आपकी दीवाली को अलग ही खुशबू की सौगात देंगे।
ऑर्डर देकर भी पा सकते हैं मनपसंद फल की खुशबू
दीवाली पर मार्केट में फलों के फ्लेवर वाली कैंडल्स भी उपलब्ध होगी। अमीनाबाद के दुकानदारों के अनुसार लोग अपने मनपसंद फ्लेवर जैसे आम, सेब, तरबूज, संतरा व अमरूद जैसे फल वाली कैंडल्स का ऑर्डर दे रहे हैं। फिलहाल इस समय दुकानों में कुछ फलों के अलावा फूलों की खुशबू वाली कैंडल्स उपलब्ध हैं।
मैजिक कैंडल्स का बढ़ता क्रेज
दीवाली में बरामदों व छतों पर दीया जलाना काफी मुश्किल काम होता है। एक जलाओं तो दूसरा तेज हवा से बुझ जाता है। ऐसे में मैजिक कैंडल्स लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है। यह कैंडल तेज हवा चलने के बाद भी जलती है। साथ ही बच्चों को इसे देखना किसी मैजिक से कम नहीं लगता है।
दीयें की भी कई है वैरॉयटी
मार्केट में कैंडल के साथ-साथ मिट्टी के दीये आपको डिजाइनर रंगों में मिलेंगे। यह दीये खूबसूरत रंगों के साथ ही छोटे-छोटे शीशों से सजे हैं। इन्हें देखने के बाद आप इन्हें लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।