संभल जाए कही बुरी आदतें न बिगाड़ दे फर्स्‍ट इम्प्रेशन

file photo

आरयू रिपोर्टर

लखनऊ। आप किसी से मिलने जा रहे फिर वह खास हो या आम, लेकिन बुरी आदतें कही आपकी इमेज सामने वाले के मन में गलत न बना दे। समय रहते संभल जाए तो बनता काम बिगड़ेगा नहीं। कहा जाता हैं फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन इज द लास्‍ट इम्‍प्रेशन। इस सूत्र से अनजान और लापरवाह लोग कई बार कुछ ऐसी हरकतें कर जाते हैं, जो सामने वाले पर उनका खराब इम्‍प्रेशन डालती हैं। हमारे व्‍यक्तित्‍व में कई ऐसी चीजें होती हैं जो इसे बनाने के साथ बिगाड़ती भी हैं।

आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही आदतों को

दूसरों का मजाक बनाना, हर बात पर अपनी शेखी मारना, जोर-जोर से बात करना कुछ ऐसी ही आदतें हैं। जो आपकी कई अच्‍छाईयों पर पर्दा डालकर आपकी गलत इमेज को बनाती हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी तारीफ करें और आपका व्‍यक्तित्‍व ऐसा हो जो फौरान दूसरों पर अच्‍छा प्रभाव छोड़ें तो इन बातों का ध्‍यान जरूर दें।

ऐसे बन जाएगी आपकी गुड इमेज

खुद को हमेश साफ-सुथरा रखें। इससे आप कई बिमारियों से तो बचेंगे ही साथ मे पसीने की बदबू से आपसे मिलने वालों को परेशानी भी नहीं होगी। पसीने की बदबू दूर करने के लिए डियोडरेंट का इस्तेमाल घर से बाहर निकलते वक्‍त जरुर करें।

रखे प्रॉपर आई कॉन्‍टेक्‍ट

सामने वाला जब आपसे बात कर रहा हैं तो उसकी आंखों से प्रॉपर आई कॉन्‍टेक्‍ट रखें। इससे न सिर्फ उसे अपनी अहमियत का अहसास होगा। बल्कि वह भी आपकी बात पर ध्‍यान देगा। बात करते समय यहां-वहां कभी नहीं देखे। यह हरकत किसी को भी पसंद नहीं आती।

ड्रेस सेंस का भी रखे पूरा ध्‍यान

किसी से मिलने और बातचीत करने के बीच आपका ड्रेस सेंस ही सामने वाले से आपका परिचय कराता हैं। इसलिए मौके के हिसाब से कपड़ो स्‍टाइल और कलर चूज करें। कपड़े पहनते समय अपनी सुविधा का भी ध्यान रखें। ताकि कपड़ो में आप खुद को सहज महसूस कर सकें।