आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को सुसाइड का प्रयास करने वाली जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर प्रकृति वासवानी को देखने पहुंचे ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टर से जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर के माता-पिता से भी बातचीत की।
वहीं ब्रजेश पाठक ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है। इसके अलावा ये भी बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स विशेष कर महिला डॉक्टर के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वह अपना कार्य अच्छे से कर सकें। साथ ही रेजिडेंट डॉक्टर मानसिक दबाव का शिकार ना हो इसके लिए काउंसलर (मनोचिकित्सक) की व्यवस्था करने का निर्देश भी केजीएमयू प्रशासन को दिया है।
यह भी पढ़ें- KGMU के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने कहा, पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को करें बेहतर, निराश हो न जाए कोई मरीज
आगे डिप्टी सीएम ने कहा है कि ये वार्डन की जिम्मेदारी है कि मेडिकोज व रेजिडेंट डॉक्टरों की जानकारी रखें, जिससे मानसिक रूप से दबाव में होने पर तुरंत उनकी समस्या को दूर किया जा सके। मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने बताया कि रेजिडेंट गर्ल्स के लिए अलग से टॉयलेट समेत अन्य सभी जरूरी व्यवस्था की जा रही है। हॉस्टल वार्डन को स्टूडेंट्स की ठीक से देखभाल और उनकी समस्या दूर करने के आदेश दिए है।