आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल और आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। मायावती ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।’
मायावती ने लखनऊ में शनिवार को मीडिया से कहा ‘हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। साथ ही मायावती ने सफाई देते हुए यह भी कहा है कि हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला भाजपा और एनडीए के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है, बल्कि अपनी पार्टी के मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए ये फैसला लिया है।
वहीं मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक में बसपा को न बुलाए जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक में बीएसपी के लीडर को नहीं बुलाया गया। ये उनकी जातिवादी सोच को दिखाता है। राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के दौरान विपक्ष का षडयंत्र दिखा है। हम एनडीए को नहीं, एक आदिवासी के समर्थन में मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू ने भरा नामांकन, PM मोदी बने प्रस्तावक
इस दौरान मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी बाबा साहेब की राह पर नहीं है। यह दोनों ही पार्टियों बीएसपी को नीचा दिखाने का काम करती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने हमें राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया से भी दूर रखाने का प्रयास किया। बंगाल सीएम ने बैठक में कुछ पार्टियों को बुलाया, लेकिन हमें नही। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने हमें अलग थलग किया। बसपा को भाजपा की बी टीम बताकर, झूठा आरोप लगाकर बाकी दलों ने बर्बाद किया है। इससे यूपी में सपा तो हारी ही, बसपा का भी काफी नुकसान हुआ।
मायावती ने तंज कसते हुए कहा कि बीएसपी किसी की पिछल्लगू पार्टी नहीं है। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। हमने निडर होने का नुकसान भी उठाया है। हमारी पार्टी का संकल्प दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है। देश हित की सोच है, जिसे जमीन पर उतरना है। गरीबों ओर मजलूमों को मुख्य धारा में लाना है। गरीबों के हित में जो भी फैसला होगा उसे जरूर लिया जाएगा। हमारी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है…काम करती है।