दुलारचंद मर्डर केस में गिरफ्तार बाहुबलि अनंत सिंह को भेजा गया जेल

अनंत सिंह
अनंत सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पूर्व विधायक और मोकामा से जनता दल यूनाइडेट के उम्मीदवार अनंत सिंह को पुलिस ने दुलारचंद यादव मर्डर केस में गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

बाहुबलि अनंत सिंह को सिविल कोर्ट से बेऊर जेल ले जाया गया है। इससे पहले अनंत सिंह और अन्य आरोपितों की डीआइयू सेल में मेडिकल जांच हुई। मेडिकल जांच के बाद इन्हें पटना सिविल कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अदालत ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

मालूम हो कि दुलारचंद यादव की 30 अक्टूबर को पटना के मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय निर्ममता से हत्‍या कर दी गयी थीं। दुलारचंद के समर्थकों ने बाहुबलि अनंत सिंह और उसके समर्थकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम के साथ देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पुलिस ने दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार किया है।’’

यह भी पढ़ें- दुलारचंद हत्याकांड में EC ने SP ग्रामीण एसपी समेत चार अधिकारियों का किया ट्रांसफर, SDPO स्स्पेंड

एसएसपी ने बताया कि यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, किसी कठोर और कुंद वस्तु से हृदय और फेफड़ों को चोट पहुंचने के कारण हृदय गति रुकने से यादव की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है।’’

शर्मा ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि घटना के समय तीनों मौजूद थे। एसएसपी ने कहा, दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच के तहत गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस ने कुल चार प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनमें से एक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है।’’ उन्होंने बताया कि अनंत सिंह का नाम एक प्राथमिकी में शामिल है।

यह भी पढ़ें- जेल से रिहा होते ही अनंत सिंह का ऐलान, JDU से लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव