आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी रूप से लोगों के बीच पहुंचकर सबको भाजपा में शामिल कर उनको सदस्यता दिलाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज हम ई रिक्शा चालकों को बीजेपी परिवार की सदस्यता दिला रहे हैं। ये बातें रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी महानगर द्वारा सरोजनीनगर क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान कही।
ई रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ई रिक्शा पर्यावरण की दृष्टिकोण से बहुत ही उपयोगी साधन है और भविष्य में यह बहुत उपयोगी साबित होगा। साथ ही सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिये शीघ्र ही एक पेंशन योजना ला रही है, जिसके माध्यम से आप सबको काफी सुविधा होगी। योगी ने आगे कहा कि वृद्धावस्था में या जब आप काम करने में असमर्थ होंगे तो यह पेंशन योजना एक सहारे के रूप में काम करेगी।
योगी ने भरा ई रिक्शा चालकों को सदस्यता फार्म
कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले योगी ने ई रिक्शा चालकों को टोल फ्री नंबर 8980808080 डायल कराकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। साथ ही भाजपा में शामिल होने वाले विनोद कुमार, रसीद, विशाल तिवारी, गुड्डू चौरसिया तथा हरिराम यादव को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही उनका सदस्यता फार्म भी खुद ही भरा।
यह भी पढ़ें- सदस्यता अभियान में कार्यकर्ताओं से बोले स्वतंत्र देव, BJP में कार्यकर्ता ही बनते हैं PM व CM
कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रदेश सदस्यता प्रमुख जेपीएस राठौर, योगी सरकार की मंत्री स्वाती सिंह, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश तिवारी ने भी संबोधित किया। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया, सर्वेश गोयल, क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख एवं मंत्री अवध क्षेत्र त्रम्ब्यक तिवारी व अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने किया।