कपिल मिश्रा के वोटिंग को ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर EC का नोटिस, अब कहा सत्य पर हूं अडिग

चुनाव आयोग
कपिल मिश्रा। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले कपिल मिश्रा को दिल्ली चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। भाजपा के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा से चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को आज जवाब देने को कहा। ये नोटिस कपिल मिश्रा के उस ट्वीट पर दिया गया जिसमें उन्‍होंने कहा था कि दिल्ली में आठ फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।

वहीं चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर फिर से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्‍होंने कहा कि ”सच बोलने में डर कैसा, सत्य पर अडिग हूं।” चुनाव आयोग के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि मुझे कल रात चुनाव आयोग का नोटिस मिला है, मैं आज उसका नोटिस का जवाब दूंगा। मैं मानता हूं कि मैनें कुछ गलत नहीं कहा है। सच बोलना इस देश में गुनाह नहीं है। मैं अपने बयान पर अडिग हूं।

शाहीन बाग में सड़कों पर अतिक्रमण किया हुआ है, लोगों को स्कूल, ऑफिस, अस्पताल जाने से रोका जा रहा है, भड़काऊ नारेबाजी की जा रही है। शाहीन बाग में आतंकी आंदोलन चलाया जा रहा है। जिस बेशर्मी के साथ मनीष सिसोदिया ये कह रहे है कि वो शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, उससे पता चलता है कि यह एक राजनीतिक आंदोलन है।

यह भी पढ़ें- BJP उम्मीदवार का नेे कहा, आठ फरवरी को दिल्‍ली की सड़कों पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मुकाबला

उन्होंने शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर गुरुवार को कपिल मिश्रा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। कपिल मिश्रा ने ये भी कहा कि शाहीन बाग जैसे इलाके में मिनी पाकिस्तान बनाया जा रहा है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कपिल मिश्रा ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं। जवाब में आठ फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा: BJP ने जारी की उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट, केजरीवाल के सामने सुनील यादव