आरयू वेब टीम। बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपित बनाया है। ईडी जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को जबरन वसूली के पैसे का लाभार्थी पाया था।
ईडी का मानना है कि वह जानती थी कि ठग सुकेश चंद्रशेखर एक जबरन वसूली करने वाला था। इससे पहले ईडी ने पाया था कि सुकेश ने उसे दस करोड़ रुपये के उपहार भेजे थे। ईडी ने अब तक अभिनेत्री की सात करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स
जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को दस करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ईडी ने एक्ट्रेस की सात करोड़ से अधिक की संपत्ति भी अटैच की है। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे।
परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। जैकलीन काफी समय से ईडी की रडार पर हैं। मामले की जांच के बाद ईडी ने जैकलीन पर अपना शिकंजा कसते हुए उन्हें आरोपी बता दिया है।
यह भी पढ़ें- धोखाधड़ी मामले में ED ने जब्त की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की सात करोड़ की संपत्ति
पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपये ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे। गिफ्ट्स में डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा समेत कई दूसरे महंगे तोहफे भी शामिल थे। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।