ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ED ने गूगल-मेटा को नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया

गूगल-मेटा
गूगल-मेटा

आरयू वेब टीम। ऑनलाइन सट्टेबाजी के खेल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को टेक दिग्गज गूगल और मेटा (फेसबुक) को समन जारी किया है। ईडी की यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के मामले में की जा रही जांच का हिस्सा है। दोनों कंपनियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ईडी का कहना है कि गूगल और मेटा ने उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को प्रसार और प्रचार के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान किया, जो फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला लेनदेन जैसे गंभीर आर्थिक अपराधों के मामलों में जांच के घेरे में हैं।

ईडी की नजर उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स पर है, जिन्हें कथित तौर पर इन कंपनियों ने अपने डिजिटल मंचों पर चमकाने का काम किया। आरोप है कि इन प्लेटफॉर्म्स ने न सिर्फ सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापनों को हरी झंडी दी, बल्कि उनकी वेबसाइट्स को भी सुर्खियों में लाकर उनके गैर कानूनी खेल को हवा दी। क्या यह डिजिटल दुनिया का नया दांव है, या महज एक गलतफहमी? ईडी की जांच से जल्द ही पर्दा उठेगा।

हैरानी की बात ये हैं कि पहली बार भारत में काम करने वाली किसी प्रमुख टेक कंपनी को सट्टेबाजी से जुड़े मामले में सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ईडी की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नामों और डिजिटल मंचों की भूमिका की जांच हो रही है। ईडी का यह कदम दर्शाता है कि जांच अब बड़े पैमाने पर हो रही है। इससे पहले कई फिल्मी हस्तियां और सोशल मीडिया प्रभावशाली लोग अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार करने के लिए जांच के दायरे में आ चुके हैं।

बिते दिनों ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही हैं। जिसके चलते वो इन बड़े  नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रही हैं। इस पूरे मामले में कई ऐप्स के नाम सामंने आए है, जो ‘स्किल बेस्ड गेम’के नाम पर अवैध सट्टेबाजी का काला बजार चला रहें हैं। माना जा रहा है कि अब तक इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है। पकड़े जाने के डर से जटिल हवाला चैनलों के जरिए इसकाले धन को इधर-उधर भेजा गया।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में विजय देवरकोंडा समेत 29 स्टार्स व यूट्यूबर्स पर ED ने कसा शिकंजा

पिछले हफ्ते ईडी ने लगभग 29 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया, जिनमें कई फेमस एक्टर्स, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के नाम शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया। इस पूरे मामले में कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं। जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा। इस सभी  लोगों पर आरोप हैं कि इन लोगों को इन ऐप्स का प्रचार करने के बदले में भारी रकम दी गई थी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व मुख्‍यमंत्री के घर ED ने मारा छापा, बेटा गिरफ्तार, भूपेश बघेल ने कहा, अडानी का मुद्दा उठाने से पहले हुई कार्रवाई