आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इस महीने होने वाले मैचों और अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों से पहले लखनऊ नगर निगम ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम को 28.42 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स देने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ ही हाउस टैक्स निर्धारण के खिलाफ पेश की गई आपत्तियों का जवाब देते हुए कहा कि इनकी आपत्तियां आधारहीन हैं और स्टेडियम पर गृहकर की परिधि लागू होती है।
दरअसल लखनऊ नगर निगम की ओर से बड़े टैक्स बकायादारों को नोटिस जारी की जा रही है। जिसमें शहर की नामी संस्थाओं के साथ-साथ नामी लोगों भी शामिल हैं, जिनको जल्द से जल्द टैक्स भरने की हिदायत दी जा रही है। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेडियम के गृहकर निर्धारण को लेकर उठाई गई आपत्ति का निपटारा किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि केवल सरकारी सहायता प्राप्त या गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थाओं के खेल मैदान और खेल स्टेडियमों को ही छूट प्राप्त है, इसलिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम को इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि इकाना स्टेडियम में समय-समय पर आइपीएल और अन्य पेशेवर खेलों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं, जिनकी टिकट बिक्री होती है। निगम ने ये भी स्पष्ट किया कि स्टेडियम पर गृहकर का निर्धारण पूरी तरह से उचित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल गृहकर ही निर्धारित किया जा रहा है, जबकि जलकर और सीवर कर की कोई प्रक्रिया नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: इकाना में खेले जाएंगे सात मैच, धोनी-कोहली बिखेरेंगे जलवा, देखें शेड्यूल
अधिकारियों का कहना है कि स्टेडियम पर एक दिसंबर 2020 से निर्धारित कर राशि 5,45,32,654.03 रुपये और बकाया राशि 22,97,64,248.54 रुपये का भुगतान नगर निगम के कोष में किया जाना चाहिए। कुल देय राशि 28,42,96,903 रुपये का भुगतान करने का निर्देश भी जारी किया गया है। ये निर्णय नगर निगम की ओर से कानून के अनुसार लिया गया है और इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगा।