आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज लोक भवन में ‘एक साल, नई मिसाल’ नाम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम में योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में एक साल पहले जंगलराज मचा था। इस एक साल में टीम भावना के तहत हमने काम किया और उसका परिणाम आप सबके सामने है। आज नया परिवर्तन होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 24 IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
आप सबको मालूम है कि हमारी सरकार आने से पहले उत्तर प्रदेश की राजनीति परिवारवाद, जातिवाद के लिए बदनाम थी, लेकिन हमारी सरकार यूपी में आने के बाद प्रदेश इस विभाजनकारी राजनीति से मुक्त हुआ। अब प्रदेश का किसान, गरीब, दलित, वंचित और समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति हमारा हिस्सा बन सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष में उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘एक साल नई मिसाल’ पुस्तिका और लघु फिल्म के माध्यम से प्रदेश के विकास की एक लघु झलक दिखाने की कोशिश की है। योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने फिजूलखर्ची रोककर, जनता पर अतिरिक्त बोझ डाले बगैर किसानों का कर्ज माफ किया। इस दौरान योगी ने अपनी अन्य उपलब्धियां भी गिनाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नरायण दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक की प्रस्तुति दी।