एस्मा लागू होने पर अखिलेश ने कहा, योगी सरकार का फरमान बयां कर रहा यूपी में लगातार बढ़ते खराब हालात

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जारी विरोध-प्रदर्शन और आंदोलनों की आहट के बीच योगी सरकार ने पूरे उत्‍तर प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। इसके बाद छह महीने तक हड़ताल पर रोक लग गई। वहीं एस्मा लागू होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि योगी सरकार का ये फरमान अपने आप में यूपी में लगातार बढ़ते खराब हालात को बयां कर रहा है कि अगले छह महीनों तक अनिवार्य सेवा अनुरक्षण कानून के तहत हड़ताल पर प्रतिबंध होगा।

रविवार को अपने एक बयान में अखिलेश ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि भाजपा को जोड़-तोड़ और हेराफेरी से सरकार बनाना तो आता है पर भ्रष्ट आचार-विचार के कारण सरकार चलाना नहीं। जो सरकार अपने अधीन लोगों पर ही पाबंदी लगा रही है, इसका तो सीधा मतलब यही हुआ ना कि वो मान रही है कि कर्मचारियों-अधिकारियों के बीच विरोध और आक्रोश का सुषुप्त ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, प्रस्ताव वापस लेने की उठाई मांग

यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा वास्तविकता तो ये है कि उत्तर प्रदेश के ही नहीं, पूरे देश के विभिन्न विभागों और सरकारी व अद्धसरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोग, भाजपाई भ्रष्ट नीतियों और भ्रष्टाचार के हिस्से बनने पर मजबूर किये जा रहे हैं, जिससे उनमें असंतोष पनप रहा है, जो कल को हड़ताल बनकर उभरेगा, यही वो डर है जिसकी वजह से ये आदेश पारित हुआ है। भाजपा डरी हुई सरकार है।

यह भी पढ़ें- यात्रा कर बोले अखिलेश, गड्ढों में उछलने का अनुभव बहुत दर्दनाक, सड़क दुर्दशा के लिए किसे ठहराएं जिम्मेदार