RBI के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को मिली एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्‍मेदारी

उर्जित पटेल
उर्जित पटेल। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आइएमएफ) में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (ईडी) के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया है। डॉ. पटेल वही हैं, जिन्होंने भारत की मौद्रिक नीति में इन्फ्लेशन-टार्गेटिंग फ्रेमवर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

ये नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब सरकार ने 30 अप्रैल को एक आदेश जारी करके एइएमएफ में भारत के मौजूदा ईडी कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन का कार्यकाल अचानक खत्म कर दिया। उनका टर्म करीब छह महीने पहले ही रोक दिया गया। उर्जित पटेल ने 2016 में रघुराम राजन के बाद आरबीआई के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था। 2018 में, वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने वाले पहले आरबीआई गवर्नर बने और 1992 के बाद से सबसे कम कार्यकाल के लिए इस पद पर रहे।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत ने पाकिस्तान के लिए आईएमएफ के बेलआउट कार्यक्रमों का अक्सर विरोध किया है और इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि इस्लामाबाद इस तरह के धन का इस्तेमाल युद्ध और सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर सकता है।

यह भी पढ़ें- उर्जित पटेल ने RBI के गवर्नर पद से दिया इस्‍तीफा, निजी कारणों को बताई वजह

हाल ही में आइएमएफ बोर्ड ने पाकिस्तान को एक चल रहे मल्टी ईयर प्रोग्राम के तहत एक अरब डॉलर का लोन अप्रूव किया है। इस पूरे पैकेज में कुल सात अरब डॉलर की मदद शामिल है। साथ ही, आइएमएफ ने क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए 1.4 अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन को भी ग्रीन सिग्लन दिया है, जिसे किस्तों में जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बैंक घोटाला: संसदीय समीति ने RBI गवर्नर उर्जित पटेल को किया तलब