आरयू ब्यूरो
लखनऊ। अलीगंज थाना परिसर में आज सुबह 16 वर्षीय किशोरी ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। जानलेवा कदम के लिए बेटी ने पुलिसकर्मी पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया है। किशोरी अलीगंज स्थित केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। फिलहाल पुलिस के साथ ही मृतका के परिजन भी घटना के कारणों से अनभिज्ञता जता रहे है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि एसपी पश्चिम जयप्रकाश के अर्दली आशुतोष तिवारी थाने परिसर में बने सरकारी आवास में पत्नी दो बेटी व एक बेटे के साथ रहते है। जबकि उनका बड़ा बेटा गांव में रहता है। आज सुबह करीब आठ बजे आशुतोष उनकी बड़ी बेटी अकांक्षा व बेटा शिवम सो रहा था। पत्नी नीलम किचन में चाय बना रही थी।
तभी छोटी बेटी नेहा ने आशुतोष की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली। गोली दूसरी ओर से पार हो गयी। गोली चलने की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया। घरवालें भागकर कमरे में पहुंचे तो देखा कि नेहा लहूलुहान हालत में पड़ी थी। आनन-फानन में परिजन नेहा को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोरी के घरवालों के अनुसार उन लोगों को जानकारी नहीं है कि बेटी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया। दूसरी ओर अलीगंज पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बतातें चले कि अभी हाल ही में एक अन्य पुलिसकर्मी के बेटे ने स्कूल में डांट सुनने पर पिता के लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मारकर जान दी थी। इस तरह की बढ़ती घटनाओं ने अब कई सवाल खड़े कर दिये हैं।