आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर बढ़ता ही ही जा रहा। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए थे। जिसके बाद से अधिकारी और मंत्री हॉस्पिटल, मोहल्ले और इलाकों का निरीक्षण कर राहत बचाव काम की जानकारी ले रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने चंदन नगर, आलमबाग, हसनापुर गीता पल्ली समेत कई इलाकों में अचानक निरीक्षण कर फॉगिंग, साफ-सफाई का लिया जायजा।
वहीं डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूरी तरह नियंत्रण करने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त ने त्रिस्तरीय टीमें बनाई और सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यशील रहने के निर्देश दिए। साथ ही रोशन जैकब ने चंदन नगर आलमबाग क्षेत्र में निरीक्षण कर घर के बाहर मौजूद लोगों से डेंगू से बचाव के उपाय बताएं।
इस दौरान लोगों से कहा कि घर मे गमलो, फ्रिज की ट्रे, बाल्टी, कूलर आदि में पानी जमा न होने दे। डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी मे ही पनपता है। रात में मॉस्किटो रेपिलेन्ट व मच्छरदानी का अवश्य प्रयोग करे। डेंगू होने की स्थित में घबराए नही, पानी नारियल पानी/फ्लूड का अधिक प्रयोग करे।
यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए CM योगी का निर्देश, मिशन मोड पर रहें डॉक्टर, फील्ड में जाएं स्वास्थ्य अधिकारी
निरीक्षण के दौरान रोशन जैकब ने निर्देश दिया गया कि डेंगू के हॉट स्पॉट क्षेत्रों पर फोकस किया जाए। एक दिन पहले ही हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अगले दिन की कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित किया जाए, जबकि सुबह के समय प्राथमिकता पर नालियों व नालो आदि की सफाई और एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि जिस क्षेत्र में कार्यवाही करनी है उस क्षेत्र की पूरी टीम एक एसेम्बली पॉइन्ट पर एकत्रित की जाए। हर पीएचसी के अंतर्गत आशा और एएनएम को सर्वे के कार्यो में लगाया जाए।
इस दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि साफ सफाई में लोग प्रशासन का सहयोग करे। घरो के आस-पास या नालो पर कूड़ा आदि डम्प न करे। गंदगी फैलाने वालों को कदापि बख्शा नही जाएगा। ऐसे लोगो पर नगर निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निर्देश दिया कि कल से सफाई व सर्वे टीमो की संख्या को बढ़ाया जाए। सर्वे टीमो को गलीवार सेगरिकेट करके सर्वे की कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।