FIFA बैन पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, मेजबानी को लेकर बातचीत जारी

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) को तुरंत प्रभाव से निलंबित किए जाने के मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद फीफा द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित करने से संबंधित मुद्दे को 22 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से अंडर 17 विश्व कप के आयोजन को सुनिश्चित करने और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के निलंबन को हटाने के लिए सक्रिय कदम उठाने को कहा। इसपर केंद्र सरकार ने कहा कि वह भारत में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी को लेकर फीफा के साथ बातचीत कर रहा है। जिसके बाद कोर्ट ने एआईएफएफ मामले की सुनवाई 22 अगस्त तक के लिए टाली।

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि फीफा के साथ दो बैठकें हुई हैं, अंडर-19 महिला विश्व कप की मेजबानी को लेकर ‘‘कोई समाधान निकालने’’ की कोशिश की जा रही है। बता दें कि फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें- फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्‍व कप की मेजबानी छीनी

फीफा ने कहा कि उसने एआईएफएफ को लेकर थर्ड पार्टी के दखल की वजह से यह फैसला लिया है। फीफा ने यह फैसला तब लिया है जब 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप की शुरुआत होने वाली है और अक्टूबर में भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप होना है। एआईएफएफ को सस्पेंड करते हुए फीफा ने भारत से इस विश्वकप टूर्नामेंट की मेजबानी छीन ली।

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए ईशान-शाहरुख हुए इंडियन टीम में शामिल, BCCI ने किया ऐलान