मालगाड़ी से टकराई ट्रेन, 50 यात्री घायल, तीन डिब्बे पटरी से उतरे

भगत की कोठी

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। हांलाकि इस हादसा में किसी की जान जाने की बात सामने नहीं आयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बीती रात करीब ढाई बजे उस समय हुआ जब भगत की कोठी ट्रेन बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। तभी गोंदिया के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा कि सिग्नल की गड़बड़ी की वजह से ये हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दस डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, कई घायल

हादसे के बाद रेलों का आवागमन बाधित हो गया था, जिसे सुबह पौने छह बजे तक ठीक कर लिया गया। इसे ठीक करने में रेलवे के अधिकारी, टेक्नीशियन और पुलिस बलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

रेलवे अधिकारी और कर्मचारी सुबह 4.30 बजे से डिब्बों को सही करने में जुट गए और करीब 5.24 बजे डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया और ये 5.44 बजे गोंदिया पहुंच गई। इसके बाद रेल के दोनों ही ट्रैक पर 5.45 बजे रेल यातायात शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें- UP में भीषण ट्रेन हादसा: मालगाड़ी हुई बेपटरी, कई बोगियां पलटीं, बच्चे की मौत, तीन घायल