#FIFAWorldCup: टला हादसा, स्टेडियम के पास लगी भीषण आग

टला हादसा

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। कतर में आयोजित हो रहा फीफा वर्ल्ड कप शुरुआत से ही चर्चाओं में है अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने कि लिए कतर पहुंचे फैंस के लिए मुश्किलें शनिवार को कुछ बढ़ गई। मेजबानी करने वाले शहरों में शामिल लुसेल के केताफैन आइलैंड के पास बने फैन विलेज में आग लग गई। यह आग काफी बढ़ गई थी, लेकिन दमकल विभाग ने तेजी दिखाते हुए वहां पहुंच आग पर काबू पा लिया।

वहीं जब धुआं खेल गांव की ओर बढ़ा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अपनी जगह से भागने लगे। हालांकि, पुलिस बल ने उन्हें समझाया और कहा कि आग बड़ी नहीं है। फुटबाल प्रेमी भी पुलिस को आश्‍वासन पर अपनी जगाहों पर बैठ गए।

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह आग किसी अधूरी बिल्डिंग में लगी। आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। वहीं कतर के इंटीरियर मंत्रालय के मुताबिक दोपहर के समय आग शुरू हुई थी।

आग जिस जगह लगी वह लुसेल स्टेडियम से 3.5 किमी दूर है। कुछ देर बाद पूरा आसमान काले धुएं से भर गया। शहर के हर कोने से यह बादल नजर आ रहे थे। इसके बाद ऑथोरिटी ने सिविल डिफेंस को वहां भेजा जिन्होंने आग पर काबू पा लिया, हांलाकि इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़े- फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, महिला विश्‍व कप की मेजबानी छीनी

बता दें कि कतर ने फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए सबसे ज्यादा पैसा लुसेल शहर पर ही खर्च किया है। यहां कई आधुनिक चीजें बनाई गई। लुसेल पर कम से कम 2700 अरब रुपए 72 वर्ग किमी के दायरे में स्टेडियम, चार आईलैंड, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, जू, दो गोल्फ कोर्स और ढाई लाख लोगों के लिए घर बनाए गए हैं। 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी लुसेल में ही खेला जाता है।

यह भी पढ़ें- फुटबाल मैच हारने के बाद भड़की हिंसा व भगदड़ में मरने वाली की संख्‍या 174 तक पहुंची, 180 घायल