फुटबाल मैच हारने के बाद भड़की हिंसा व भगदड़ में मरने वाली की संख्‍या 174 तक पहुंची, 180 घायल

फुटबाल मैच हिंसा

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। इंडोनेशिया में हुए एक फुटबाल मैच के दौरान भड़की हिंसा व भगदड़ में मरने वालों की संख्‍या रविवार को बढ़कर 174 तक पहुंच गयी है, जबकि कम से कम 180 लोग अब भी घायल है। इस भीषण हिंसा को लेकर इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने दुख जताया है। साथ ही अगले एक सप्ताह के मैच पर पाबंदी लगा दी है। इस घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार यह हिंसा बीती रात पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में इंडोनेशियाई लीग बीआरआई लीग-1 के एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई है। इलाके के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच के बाद हारने वाले पक्ष के समर्थकों द्वारा पिच पर हमला कर दिया गया। जिसके बाद अधिकारियों को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई थी। इस बीच हमलावरों ने स्‍टेडियम के अलावा पुलिस के वाहनों व अन्‍य सामानों को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया।

हिंसा के अलावा अधिकतर लोगों की मौत भगदड़ के दौरान हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें- ईद पर बाइडन ने कहा, अमेरिकी प्रयास के बाद भी मुसलमान हो रहे हिंसा के शिकार

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में लोगों को मलंग में स्टेडियम की पिच पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। इस हिंसा में मरने वालों की संख्या 174 पार कर गई, जबकि, 180 लोग अब भी घायल हैं।

दूसरी ओर रविवार को इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ ने एक बयान जारी कर घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच शुरू करने के लिए एक टीम मलंग गई है। पीएसएसआइ ने कांजुरुहान स्टेडियम में अरेमा समर्थकों की हरकत पर खेद जताया। हमें खेद है और पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगते हैं। इसके लिए पीएसएसआई ने तुरंत एक जांच दल का गठन किया और तुरंत मलंग के लिए रवाना हो गया है।”