नहीं रहे रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव, फिल्म जगत ने जताया शोक

रामोजी राव

आरयू वेब टीम। प्रसिद्ध मीडिया दिग्गज और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार हैदराबाद में निधन हो गया। 87 वर्ष के रामोजी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उनका हैदराबाद में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान शनिवार तड़के करीब चार बजे रामोजी ने अंतिम सांस ली। उनके जाने के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा से लेकर बॉलीवुड व राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और हाई ब्लड प्रेशर था। उनकी स्थिति काफी गंभीर थी, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। वहीं निधन की खबर पर फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, संगीतकार एम.एम. कीरावणी और अन्य लोगों ने फिल्म सिटी में ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव को अंतिम सम्मान दिया। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी, मनोज मांचू, सुधीर बाबू जैसे कई साउथ सितारों और अन्य ने वीडियो जारी कर अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं। वह दूरदर्शी थे, जो भारतीय मीडिया में क्रांति लेकर आए। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। रामोजी में भारत के विकास को लेकर बहुत जज्बा था। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे मिलने और उनसे बात करने के कई अवसर मिले। इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

यह भी पढ़ें- गजल गायक पंकज उधास ने दुनिया को कहा अलविदा, लंबी बीमारी के बाद निधन
मालूम हो कि रामोजी मीडिया के क्षेत्र में बड़ा नाम थे। उनके कई बिजनेस वेंचर और प्रोडक्शन हाउस हैं, जिनमें हैदराबाद स्थित देश का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, उषा किरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं।रामोजी ईटीवी नेटवर्क के टेलीविजन चैनलों और तेलुगु अखबार ईनाडु ​​​​​​के भी प्रमुख थे।उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा में योगदान के लिए 2016 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
कुछ साल पहले हुआ था कैंसर

रामोजी राव का पूरा नाम चेरुकुरी रामोजी राव था। कुछ साल पहले उन्हें कैंसर हुआ था। हालांकि, इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गए थे।उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पेडापरुपुडी गांव में एक किसान परिवार में हुआ था। रामोजी ​​​​​​​के परिवार में उनकी पत्नी रमा देवी और बेटा किरण हैं। रामोजी ​​​​​​​के छोटे बेटे चेरुकुरी सुमन की सात सितंबर, 2012 को ल्यूकेमिया से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- एक्टर ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन