आरयू वेब टीम। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों मंगलवार को चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्म बनाने वाले एलवाईसीए प्रोडक्शंस के ठिकानों पर छापा मारा है। यह प्रोडक्शन हाउस तमिल व तेलुगु फिल्मों का निर्माण करता है। साल 2018 में इसी प्रोडक्शन हाउस से रजनीकांत व अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 निकली थी।
रिपोर्ट के मुताबिक एलवाईसीए प्रोडक्शंस की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसकी स्थापना सुबासकरन अलीराज ने की। यह प्रोडक्शन हाउस शुरू होने के बाद दक्षिण भारत में फिल्मों के प्रोडक्शन व वितरण में शामिल रहा। एलवाईसीए प्रोडक्शंस लाइकामोबाइल का एक सबग्रुप है।
कंपनी के दफ्तर पर ईडी का यह छापा क्यों पड़ा है, यह साफ नहीं हो पाया है। इसके पहले ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली व गुरुग्राम में अमीरा प्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 21 ठिकानों पर छापा मारा और परिसरों की तलाशी ली।
वहीं, सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नौ स्थानों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के परिसरों पर छापे मारे।
यह भी पढ़ें- AAP सांसद संजय सिंह ने ED को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा अधिकारी मांगे माफी
ईडी ने केरल में ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ भी कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार को बताया कि दर्ज मामले की जांच के दौरान धनशोधन रोधी कानून के तहत लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह मामला केरल में लॉटरी की बिक्री में हुई धोखाधड़ी से कथित तौर पर सिक्किम सरकार को हुए 900 करोड़ रुपये के नुकसान से संबंधित है।
गौरतलब है कि एजेंसी ने 11 और 12 मई को कोयंबटूर और चेन्नई में मार्टिन तथा उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ और कोयंबटूर में ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के आधिकारिक परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी की। ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मार्टिन से पूछताछ कर रहा है, जिसे 2019 से तमिलनाडु में “लॉटरी किंग” के रूप में जाना जाता है।