आरयू ब्यूरो
लखनऊ। अलीगंज सेक्टर ई स्थित भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण(जीएसआई) भवन में आज दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि दोपहर के समय भवन में राष्ट्रीय लेवल का एक प्रयोग चल रहा था, तभी ब्लास्ट होने के चलते बिल्डिंग के नौंवे तल पर आग लग गई।
यह भी पढ़े- रिवर फ्रंट देखने पहुंचे CM ने मांगा खर्च का हिसाब, कहा गंदी क्यों है गोमती
केमिकल्स बहने के चलते आग ने तेजी से आठवें और सातवें फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडि़यों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत से आग बुझाई।
घटना से लाखों रुपए की क्षति होने का आकलन किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे एसपी टीजी दुर्गेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से नुकसान का विवरण लिखित में नहीं दिया गया है।
आग से निपटने के लिए नहीं था कोई प्रबंध
आग तीन मंजिल को अपने चपेट में नहीं ले पाती अगर बिल्डिंग में उससे निपटने का कोई इंतजाम होता। आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर उसको काबू करना चाहा, लेकिन हर तरफ रसायन होने के चलते आग फैलती चली गई।
कर्मचारी शार्टसर्किट बताते रहे घटना की वजह
जीएसआई कर्मचारी आग लगने का कारण शार्टसर्किट बता रहे थे, हालांकि पुलिस और अग्निशमन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग केमिकल्स विस्फोट के चलते लगी।
बिल्डिंग में सैकड़ों लोग थे मौजूद
घटना के समय भवन में सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। हालांकि समय रहते सभी के बाहर निकल जाने के चलते किसी को नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।